Location

Gwalior, India
 Graphic_banner_image
छात्रा से दुष्कर्म, रात भर जंगल में बांधकर पीटा:गांव में हंगामा हुआ तो छात्रा को मुक्त किया, पांच पर FIR दर्ज

Category: Crime News Publish Date: 01-11-2023

ग्वालियर में एक दसवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म बनाकर बेरहमी से मारपीट की घटना हुई है। दुष्कर्म के बाद बदमाश रात भर उसे जंगल में हाथ पैर बांधकर पीटते रहे। अगले दिन दोपहर 12 बजे जब गांव में छात्रा की तलाश में माहौल खराब हुआ तो उसे मुक्त कर भाग गए। छात्रा को उसकी एक सहेली ने कुछ काम से मिलने बुलाया था। इसके बाद वह उसे गांव के पीछे जंगल में अपने एक दोस्त के पास ले गई। यहां से सहेली का दोस्त उसे गहरे जंगल में ले जाकर दो अन्य लड़कों के पास छोड़ आया। उनमें से एक ने जबरन छात्रा से दुष्कर्म किया। इसके बाद रात भर उसे जंगल में हाथ पैर बांधकर रखा गया। अगले दिन जब गांव मंे हंगामा खड़ा हुआ तो उसे धमकाते हुए छोड़ा गया है। घटना बिलौआ के रौरा गांव में 31 अक्टूबर रात 11 बजे से 1 नवंबर दोपहर 12 बजे के बीच की है। घटना से डरे परिजन पांच दिन तक खामोश रहे। सात नंबर को वह बिलौआ थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की सहेली सहित पांच लोगों पर दुष्कर्म, दुष्कर्म में सहयोग करना व मारपीट करने सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। झांसी रोड हाइवे पर बसे रौरा में रहने वाली 16 वर्षीय दसवीं

मुरैना विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला:कोई प्रत्याशी काम के नाम पर तो, कोई काम का अवसर देने के नाम पर मांग रहा वोट

Category: Political News Publish Date: 01-11-2023

मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभाओं में प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज नाम से वोट मांग रहे हैं। कोई इस नाम पर वोट मांग रहा है कि हमने जो काम किए हैं, उनको देखकर हमें फिर से विधायक बनाएं, तो नए प्रत्याशी यह कहकर वोट मांग रहे हैं कि पुरानों को अभी तक बहुत मौका दिया अब हमें भी मौका देकर देखें, हम आप लोगों का खूब विकास करेंगे। मुरैना की विधानसभा और उनके प्रत्याशियों की सीरीज में आज हम बात करेंगे मुरैना विधानसभा की। देखते हैं यहां कौन किस आधार पर मांग रहा वोट। मुरैना विधानसभा

WAY TO SUCCESS

Contact Us
Get In Touch